स्वच्छता पखवाड़ा उत्सव 2025, मॉडल कॉलेज में सफाई अभियान

aaryawart duniya
0


saphai_abhiyan_model_college_rajmahal



साहिबगंज जिला प्रशासन के सहयोग से मॉडल कॉलेज राजमहल में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कॉलेज परिसर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों व ग्रामीण निवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान के दौरान कॉलेज परिसर के भीतर और बाहर की गंदगी एवं कूड़ा-कर्कट को साफ कर स्वच्छ वातावरण बनाया गया। प्राचार्य डॉ. सिंह ने स्वयं श्रमदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया और शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से प्रेरित किया। हमें न केवल अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि स्वच्छता से ही खुशहाली आती है। इस दौरान बुध हटिया, मुरली आदि गांव में सफाई अभियान चलाया गया।

सफाई अभियान में सफाई कर्मियों ऊषा देवी, बबलू और प्रकाश सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। साथ ही, डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार ,डॉ. विवेक कुमार महतो, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. जावेद, राहुल मंडल एवं दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!